विज्ञापन
This Article is From May 19, 2017

शशिकला पुष्पा का अन्नाद्रमुक पर आरोप- तस्वीरों से छेड़छाड़, अश्लील आलेख सोशल मीडिया पर डाले

दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा में प्राथमिकी दर्ज की

शशिकला पुष्पा का अन्नाद्रमुक पर आरोप- तस्वीरों से छेड़छाड़, अश्लील आलेख सोशल मीडिया पर डाले
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: अन्नाद्रमुक से निकाली जा चुकी सांसद शशिकला पुष्पा ने दिल्ली पुलिस का रुख कर आरोप लगाया है कि पार्टी के कुछ सदस्य उनकी छेड़छाड़ की गई तस्वीरें और अश्लील आलेख सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं.

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मधुर वर्मा ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साइबर प्रकोष्ठ इस विषय पर गौर कर रहा है.

शशिकला ने आरोप लगाया है कि इस हरकत के पीछे अन्नाद्रमुक के 15 लोग हैं. अधिकारी ने कहा कि छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए जालसाजी, आपराधिक भयादोहन और महिला को बदनाम करने के आरोपों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि वेबसाइटों को इस मामले में ब्योरा देने को कहा गया है.

गौरतलब है कि शशिकला को पिछले साल अगस्त में अन्नाद्रमुक से निकाल दिया गया था.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: