विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2020

शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से किया सवाल , कोरोना की वैक्सीन बनती है तो क्या भारत को दी जाएगी प्राथमिकता ?

ट्रंप ने संकेत दिया था कि यदि भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाकर अमेरिका को इस दवा की आपूर्ति नहीं करता है तो वह इसका जवाब दे सकते हैं. 

शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से किया सवाल , कोरोना की वैक्सीन बनती है तो क्या भारत को दी जाएगी प्राथमिकता ?
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति से सवाल किया है कि जिस तरह भारत हाईड्रोक्सीक्लोरोक्ववीन  की सप्लाई कर अमेरिका की मदद कर रहा है तो क्या अमेरिका में अगर कोविड 19 की कोई वैक्सीन तैयार की जाती है तो वह भी उसे भारत के साथ साझा करेगा. बुधवार को शशि थरूर ने ट्वीट किया, 'जिस तरह भारत ने निस्वार्थ होकर इस बात पर सहमति दे दी है कि वह अमेरिका द्वारा मांगी गई हाईड्रोक्सीक्लोरोक्ववीन की सप्लाई करेगा तो क्या अगर अमेरिका अपने यहां कोविड-19 की कोई वैक्सीन विकसित करता है तो उसे साझा करने में भी भारत को प्राथमिकता दी जाएगी ?   

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शशि थरूर ने यह सवाल पूछा है. बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, 'दोस्ती का मतलब जवाबी कार्रवाई या बदला लेना नहीं है. भारत को जरूरत के इस समय में सभी देशों की मदद करनी चाहिए लेकिन जिंदगी बचाने वाली दवाइयां पर्याप्त मात्रा में पहले भारतीय लोगों को ही मिलनी चाहिए.'

बता दें कि अमेरिका में कोरोनावायरस का कहर तेजी से फैल रहा है. वहां कोरोना संक्रमण के अब तक तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से कोरोना के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही मलेरिया रोधी दवाई हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन के निर्यात पर लगी रोक को हटाने की मांग की. ट्रंप ने संकेत दिया था कि यदि भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाकर अमेरिका को इस दवा की आपूर्ति नहीं करता है तो वह इसका जवाब दे सकते हैं. 

इशारों में भारत की ओर ट्रंप की चेतावनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com