कोयम्बटूर में लैंडिंग के वक्त पक्षी से टकराया शारजाह से आया विमान

कोयम्बटूर में लैंडिंग के वक्त पक्षी से टकराया शारजाह से आया विमान

प्रतीकात्मक चित्र

कोयम्बटूर:

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह शहर से 100 यात्रियों के साथ आ रहे अल-अरबिया एयरलाइन के विमान को लैंडिंग के दौरान पक्षी के टकरा जाने की वजह से कोयम्बटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ही रोक लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, तड़के लगभग 4 बजे पक्षी टकराने की गड़बड़ी के बावजूद पायलट विमान को सुरक्षित उतारने में कामयाब रहा। पुलिस ने यह भी बताया, चूंकि विमान को गंभीर नुकसान पहुंचा है, इसलिए इसे यहीं रोक लिया गया है, और ज़रूरी सुधार होने तक विमान यहीं रहेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस के अनुसार, इसी विमान की वापसी उड़ान से शारजाह जाने के इंतज़ार में कोयम्बटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद लगभग 160 यात्रियों को अलग-अलग होटलों में ठहरा दिया गया है।