विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2012

हम छोटी पार्टी... गठबंधन की असल जिम्मेदारी बीजेपी की : शरद यादव

हम छोटी पार्टी... गठबंधन की असल जिम्मेदारी बीजेपी की : शरद यादव
नई दिल्ली: जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव ने आज एक बार फिर एनडीए में बढ़ती दरार पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एनडीए में हम एक छोटी पार्टी हैं। इस गठबंधन को बचाने की असल जिम्मेदारी बीजेपी की है।

दरअसल, यह गुस्सा रविवार को दिए गए नरेन्द्र मोदी पर बलबीर पुंज के बयान को लेकर है जिस पर शरद ने कहा है कि ये बेवक़्त का बाजा बजाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पुंज ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का काबिल उम्मीदवार बताया था। जेडीयू और बीजेपी के रिश्तों में दरार साफ दिखाई दे रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने पटना में होने वाले कार्यकर्ता दरबार को टाल दिया है। यह पहली बार है कि नीतीश पटना में हैं और एनडीए के कार्यकर्ताओं का जनता दरबार नहीं होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sharad Yadav On NDA, Sharad Yadav On BJP, एनडीए पर शरद यादव, शरद यादव, बीजेपी -जेडीयू में दरार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com