यह ख़बर 25 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

हम छोटी पार्टी... गठबंधन की असल जिम्मेदारी बीजेपी की : शरद यादव

खास बातें

  • जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव ने आज एक बार फिर एनडीए में बढ़ती दरार पर बयान दिया है। शरद ने कहा है कि एनडीए में हम एक छोटी पार्टी हैं।
नई दिल्ली:

जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव ने आज एक बार फिर एनडीए में बढ़ती दरार पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एनडीए में हम एक छोटी पार्टी हैं। इस गठबंधन को बचाने की असल जिम्मेदारी बीजेपी की है।

दरअसल, यह गुस्सा रविवार को दिए गए नरेन्द्र मोदी पर बलबीर पुंज के बयान को लेकर है जिस पर शरद ने कहा है कि ये बेवक़्त का बाजा बजाया जा रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि पुंज ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का काबिल उम्मीदवार बताया था। जेडीयू और बीजेपी के रिश्तों में दरार साफ दिखाई दे रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने पटना में होने वाले कार्यकर्ता दरबार को टाल दिया है। यह पहली बार है कि नीतीश पटना में हैं और एनडीए के कार्यकर्ताओं का जनता दरबार नहीं होगा।