विनय कटियार ने कहा कि स्मृति ईरानी भी अच्छा भाषण देकर भीड़ जुटा लेती हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विनय कटियार ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांगने से इंकार किया
उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी भी खूबसूरत हैं और अच्छा भाषण देती हैं
प्रियंका गांधी ने कहा कि इसे बीजेपी का मानसिकता पता चलती है
गौरतलब है कि विनय कटियार ने यह कहते हुए विवाद छेड़ दिया है कि 'प्रियंका गांधी से कहीं ज्यादा सुंदर प्रचारक हमारे पास हैं.' उनसे पूछा गया था कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी से यूपी के चुनावी अभियान पर किसी तरह का असर पड़ेगा. यूपी चुनावी अभियान में कांग्रेस की स्टार प्रचारक लिस्ट में प्रियंका गांधी का नाम भी है.
विनय के बयान पर प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया को उनकी एक सहयोगी प्रीती सहाय ने साझा किया है. सहाय ने जो बयान साझा किया है उसके मुताबिक प्रियंका इस टिप्पणी पर हंसी और उन्होंने कहा 'मेरी सहयोगी जो मजबूत, बहादुर और खूबसूरत हैं और काफी मेहनत से यहां तक पहुंची हैं, अगर वह (कटियार) उनके बारे में ऐसा सोचते हैं तो मुझे और ज्यादा हंसी आती है.'
बाद में कटियार ने NDTV से बातचीत में कहा कि उन्होंने तो पत्रकार के सवाल के जवाब में यह कहा था कि 'प्रियंका खूबसूरत हैं लेकिन और महिलाएं भी सुंदर हैं.' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि खूबसूरती से ज्यादा भीड़ जुटाई जा सकती है, तो उनका जवाब था - नहीं नहीं...ये सब बकवास है. स्मृति ईरानी भी खूबसूरत हैं और वह भी अभियान में हिस्सा लेती हैं.' जब उनसे और सवाल पूछे गए तब वह माइक उतारकर शो को बीच में ही छोड़कर चले गए.
उधऱ बीजेपी की शायना एनसी ने कटियार की टिप्पणी का यह कहते हुए बचाव करने की कोशिश की है कि 'यह टिप्पणी बीजेपी की महिलाओं की बोलने की प्रतिभा के बारे में थी कि किस तरह वह अच्छा भाषण देकर जनता को अपनी ओर खींच पाती हैं.' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'औरतों को चीज़ समझना गलत है.'
प्रियंका के जवाब पर कटियार ने कहा 'मेरे मन में प्रियंका गांधी के लिए बहुत सम्मान है, वह जो चाहें वो कह सकती हैं.' उधर राजनेता शरद यादव ने भी महिलाओं को लेकर एक विवादित टिप्पणी की जब उन्होंने कहा कि वोट की इज्जत, बेटियों की इज्जत से ज्यादा बड़ी है. दिलचस्प है कि कटियार ने यादव के इस बयान की निंदा की थी और कहा था कि यादव को माफी मांगनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्मृति ईरानी, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, प्रियंका गांधी, शरद यादव, विनय कटियार, Smriti Irani, UP Assembly Polls 2017, Priyanka Gandhi, Sharad Yadav, Vinay Katiyar