विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2018

भाजपा की 2019 में सत्ता में वापसी को लेकर यह बोले शरद यादव

विपक्ष के नेता शरद यादव ने रविवार को बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. जानिए 2019 में बीजेपी की वापसी पर क्या बोले.

भाजपा की 2019 में सत्ता में वापसी को लेकर यह बोले शरद यादव
शरद यादव की फाइल फोटो.
नई दिल्ली: विपक्ष के नेता शरद यादव ने रविवार को बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र में वापसी की उम्मीद उन्हीं राज्यों उत्तर प्रदेश और बिहार  में दफन होंगी जो 2014 में उसकी बड़ी जीत के वाहक बने थे. उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि पांचों चुनावी राज्यों में कांग्रेस भाजपा को पछाड़ देगी. उन्होंने पीटीआई-भाषा को एक साक्षात्कार में कहा कि भाजपा शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत विधानसभा चुनावों के नतीजे अगले साल लोकसभा चुनावों का आधार बनाएंगे. यादव ने दावा किया कि लोग नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से छुटकारा चाहते हैं क्योंकि उसने 2014 में उनसे किये एक भी वादे पूरे नहीं किए. प्रधानमंत्री मोदी पर चाय बेचने की अपनी पृष्ठभूमि जैसी ‘‘भावनात्मक'' चालों का सहारा लेने जबकि उनके पार्टी सहयोगियों द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात करने का आरोप लगाते हुए लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख ने कहा कि यह दिखाता है कि भाजपा के पास अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने को कुछ नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘सभी पांच राज्यों में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. लोग परेशान हैं और भाजपा को हराना चाहते हैं. इन राज्यों में (विधानसभा) चुनावों के नतीजे 2019 के लोकसभा चुनावों की आधारशिला रखेंगे.'' विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने और भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के खिलाफ जीत के लिये काम कर रहे यादव ने कहा कि वे 2019 में एकजुट होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘गंगा के मैदानी इलाकों (उत्तर प्रदेश और बिहार) में मिली जीत के आधार पर भाजपा ने दिल्ली की सत्ता पाई. 2019 में सत्ता में लौटने की उसकी उम्मीदें उन्हीं मैदानी इलाकों में दफन होगी.'' राजग को 2014 के चुनावों में उत्तर प्रदेश और बिहार की 120 लोकसभा सीटों में से 104 पर जीत हासिल हुई थी लेकिन समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच संभावित गठबंधन ने राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में उसके लिये स्थिति को ज्यादा चुनौतीपूर्ण बना दिया है क्योंकि यहां से संसद के निचले सदन में 80 सदस्य चुनकर जाते हैं. ( इनपुट-भाषा से)

वीडियो- अब पूरे देश में बनेगा महागठबंधन: शरद यादव 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com