विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2020

शरद पवार नहीं होंगे UPA अध्यक्ष, NCP ने खारिज की अफवाह लेकिन संजय राउत ने दिया यह बयान

NCP के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि मीडिया में पवार के UPA की कमान संभालने की तथ्यहीन खबरें चल रही हैं. उन्होंने कहा, 'एनसीपी स्पष्ट करना चाहती है कि UPA के सहयोगियों के बीच ऐसे किसी प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं हो रही है.'

शरद पवार नहीं होंगे UPA अध्यक्ष, NCP ने खारिज की अफवाह लेकिन संजय राउत ने दिया यह बयान
शरद पवार के UPA अध्यक्ष बनने की अटकलें उठ रही थीं. (फाइल फोटो)
मुंबई:

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने गुरुवार को मीडिया में चल रही उन अटकलों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि पार्टी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस यानी UPA के अध्यक्ष बन सकते हैं. पार्टी के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि मीडिया में पवार के UPA की कमान संभालने की तथ्यहीन खबरें चल रही हैं. उन्होंने कहा, 'एनसीपी स्पष्ट करना चाहती है कि UPA के सहयोगियों के बीच ऐसे किसी प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं हो रही है.'

उन्होंने कहा कि 'मीडिया में जो खबरें आ रही हैं, उनको किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने के मकसद से कुछ लोगों ने फैलाया है.'

हालांकि, शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को ही कहा था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार में देश का नेतृत्व करने के सारे गुण हैं. राउत ने मीडिया से कहा कि पवार के पास बहुत अनुभव है और उन्हें देश के मुद्दों का ज्ञान है तथा वह जनता की नब्ज जानते हैं. उन्होंने कहा, 'उनके पास राष्ट्र का नेतृत्व करने की पूरी काबिलियत है.'

UPA के अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी की जगह पवार को लाने की मीडिया द्वारा लगाई जा रही अटकलों के जवाब में राउत ने कहा, 'राजनीति में कुछ भी हो सकता है. आप नहीं जानते कि आगे क्या होगा.'

Video: विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com