
मुंबई:
सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. करीब एक घंटे तक चली बैठक दक्षिण मुंबई में मुख्यमंत्री के आधिकारिक बंगले "वर्षा" में हुई.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही शरद पवार ने कहा था कि वे प्याज की कीमतों को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री से और केंद्र से बाढ़ राहत पैकेज पर चर्चा करेंगे.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल द्वारा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को उनके कोटे से राज्य विधान परिषद में नामांकन के लिए 12 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश के प्रस्ताव पर चर्चा करने के एक दिन बाद दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात हुई है.
इस सरकार को कुछ लोगों से कुछ ज्यादा ही प्यार है: शरद पवार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं