विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2020

Shakti Act : महाराष्ट्र कैबिनेट ने ड्राफ्ट बिल को दी मंजूरी, महिलाओं-बच्चों के खिलाफ अपराध में मौत की सजा का प्रावधान

महिलाओं और बच्चों के खिलाफ जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी, जिसमें दोषियों के लिए मृत्युदंड, आजीवन कारावास और भारी जुर्माना सहित कड़ी सजा और मुकदमे की त्वरित सुनवाई के प्रावधान हैं.

Shakti Act : महाराष्ट्र कैबिनेट ने ड्राफ्ट बिल को दी मंजूरी, महिलाओं-बच्चों के खिलाफ अपराध में मौत की सजा का प्रावधान
उद्धव सरकार की कैबिनेट ने शक्ति एक्ट के ड्राफ्ट बिल को दी मंजूरी.
मुंबई:

महाराष्ट्र में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी, जिसमें दोषियों के लिए मृत्युदंड, आजीवन कारावास और भारी जुर्माना सहित कड़ी सजा और मुकदमे की त्वरित सुनवाई के प्रावधान हैं. प्रस्तावित कानून को राज्य में लागू करने के लिये विधेयक के मसौदे में भादंसं, सीआरपीसी और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में संशोधन करने का प्रस्ताव है.

गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल ने यहां एक बैठक में विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी और इसे आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधानमंडल में पेश किया जाएगा.  विधानमंडल का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से मुंबई में शुरू हो रहा है.

उन्होंने कहा कि विधेयक विधानमंडल के दोनों सदनों में चर्चा और अनुमोदन के लिए आएगा . इसे कानून का रूप ले लेने पर ‘शक्ति अधिनियम' कहा जाएगा. देशमुख ने कहा कि इसमें 15 दिनों के भीतर किसी मामले में जांच पूरी करने और 30 दिन के भीतर सुनवाई का प्रावधान है.

विधानसभा में बिल को मंजूरी मिलने के बाद इसे केंद्र सरकार के पास मंजूरी और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा.

मुख्यमंत्री के ऑफिस से जारी किए एक बयान में कहा गया कि इस बिल को सदन में दो हिस्सों- Maharashtra Shakti Criminal Law (Maharashtra Amendment) Act, 2020 और Special Court and Machinery for Implementation of Maharashtra Shakti Criminal Law, 2020 में पेश किया जाएगा.

कानून में ये नए प्रावधान महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले जघन्य अपराधों को रोकने के लक्ष्य के साथ लाए जा रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: