नई दिल्ली:
अभिनेता शाहरुख़ ख़ान तोहफे में बंगला लेकर फंस गए हैं। आयकर विभाग ने शाहरुख़ की दुबई में पाम जुमेराह में सिगनेचर विला पर नोटिस भेजा है। इसकी कीमत 17.84 करोड़ रुपये है। शाहरुख़ ने 2008−09 के अपने रिटर्न में बंगले को उपहार के तौर पर दिखाया है। उनके मुताबिक विला बनाने वाली कपंनी नखील पब्लिक ज्वाइंट स्टॉफ ने उन्हें यह 2007 में गिफ्ट किया था, लेकिन विभाग के मुताबिक शाहरुख ने इस मामले में गलत जानकारी दी है और टैक्स बचाने के लिए विभाग को गुमराह किया है। उसका कहना है कि कंपनी 2004 से अपने प्रोजेक्ट का प्रचार करने के लिए शाहरुख़ के नाम का इस्तेमाल कर रही है। इसके बदले में यह विला शाहरुख़ को दिया गया है। अक्टूबर में नखील की ओर से भी एक पत्र विभाग को सौंपा गया। इसमें कहा गया है कि शाहरुख़ ने किसी भी तरह की सेवा कंपनी को नहीं दी है। वह कंपनी के एक्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन अहमद बिन सुलायेम के दोस्त हैं और इसी वजह से वार्षिक दिवस के मौके पर मौजूद थे, लेकिन इन दावों से अंसतुष्ट होकर आयकर विभाग ने 27 दिसंबर को दूसरा नोटिस जारी किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहरुख खान, नोटिस, बंगला, सिगनेचर विला, आयकर विभाग