महिला दारोगा और कॉन्स्टेबल की पिटाई, बीजेपी प्रत्याशी के बेटे समेत तीन अरेस्ट (प्रतीकात्मक फोटो)
शाहजहांपुर:
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुवायां सीट से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व विधायक चेतराम के बेटे और उसके साथियों को एक महिला दारोगा और साथी कॉन्स्टेबल की लाठी-डंडों से पिटाई करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक कमल किशोर ने बताया कि दारोगा सुषमा यादव और कॉन्स्टेबल अजय मलिक बुधवार रात टाउन हाल चौराहे पर वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक वाहन को रोका. उसके चालक ने खुद को पूर्व विधायक चेतराम का बेटा बताया. चेतराम पुवायां विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार भी हैं.
किशोर ने बताया कि चालक वाहन के कागजात नहीं दिखा सका, मगर उसे जाने दिया गया. कुछ ही देर बाद एक लग्जरी गाड़ी में सवार कई लोग आये और दारोगा सुषमा, कॉन्स्टेबल मलिक को लाठी-डंडों से पीटने लगे, जिससे वे दोनों घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पूर्व विधायक के पुत्र अनुज, उसके दोस्तों अभिषेक और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक कमल किशोर ने बताया कि दारोगा सुषमा यादव और कॉन्स्टेबल अजय मलिक बुधवार रात टाउन हाल चौराहे पर वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक वाहन को रोका. उसके चालक ने खुद को पूर्व विधायक चेतराम का बेटा बताया. चेतराम पुवायां विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार भी हैं.
किशोर ने बताया कि चालक वाहन के कागजात नहीं दिखा सका, मगर उसे जाने दिया गया. कुछ ही देर बाद एक लग्जरी गाड़ी में सवार कई लोग आये और दारोगा सुषमा, कॉन्स्टेबल मलिक को लाठी-डंडों से पीटने लगे, जिससे वे दोनों घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पूर्व विधायक के पुत्र अनुज, उसके दोस्तों अभिषेक और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं