शाहरुख खान की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
बॉलीवुड स्टार अभिनेता शाहरुख खान को एक बार फिर अमेरिका के लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया. पिछले सात साल में यह तीसरी बार है, जब अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोका है. शाहरुख ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है.
इस घटनाक्रम को लेकर भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने शाहरुख खान से माफी मांगी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'शाहरुख खान लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर परेशानी के लिए क्षमा करें. आगे ऐसा न हो यह सुनिश्चित किया जाएगा. आपका काम अमेरिकियों समेत लाखों लोगों को प्रेरित करता है.' इसके बाद शाहरुख ने भी ट्विटर के माध्यम से उनका शुक्रिया अदा किया.
लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे पर हिरासत में लिए जाने पर शाहरुख ने ट्वीट किया, '(दुनिया में हालात के मद्देनजर) मैं सुरक्षा को समझता हूं और उसका सम्मान करता हूं, लेकिन अमेरिकी आव्रजन में हर बार हिरासत में लिया जाना बेहद परेशान करने वाला है.' 50 वर्षीय शाहरुख ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'इसका अच्छा पहलू यह है कि इंतजार करते के दौरान कई बढ़िया पोकेमॉन देखने को मिले.' यहां शाहरुख एक मशहूर वेब गेम के बारे में बात कर रहे थे.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय में दक्षिण एवं मध्य एशिया की सहायक मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने हवाईअड्डे पर शाहरूख को पेश आई 'परेशानी' के लिए माफी मांगी है. निशा ने ट्वीट किया, 'आपको हवाईअड्डे पर हुई परेशानी के लिए मुझे खेद है. यहां तक कि अमेरिकी राजनयिकों को भी अतिरिक्त जांच से गुजरना पड़ता है.' निशा के ट्विटर अकाउंट के मुताबिक ये उनके 'व्यक्तिगत ट्वीट' हैं.
यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख को अमेरिकी हवाईअड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में लिया है. अप्रैल, 2012 में आव्रजन अधिकारियों ने खान को न्यूयार्क के पास व्हाइट प्लेन्स हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया था. उन्हें दो घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया था.
शाहरुख अमेरिका के येल विश्वविद्यालय में जाने के लिए आए थे और उनके साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी थीं. ऐसा माना जा रहा है कि वह एक निजी विमान से आए थे.
इस घटनाक्रम को लेकर भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा ने शाहरुख खान से माफी मांगी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'शाहरुख खान लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर परेशानी के लिए क्षमा करें. आगे ऐसा न हो यह सुनिश्चित किया जाएगा. आपका काम अमेरिकियों समेत लाखों लोगों को प्रेरित करता है.' इसके बाद शाहरुख ने भी ट्विटर के माध्यम से उनका शुक्रिया अदा किया.
Sorry for the trouble at LAX @iamsrk. We are working to ensure it doesn’t happen again. Your work inspires millions, including in the US.
— Rich Verma (@USAmbIndia) August 12, 2016
लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे पर हिरासत में लिए जाने पर शाहरुख ने ट्वीट किया, '(दुनिया में हालात के मद्देनजर) मैं सुरक्षा को समझता हूं और उसका सम्मान करता हूं, लेकिन अमेरिकी आव्रजन में हर बार हिरासत में लिया जाना बेहद परेशान करने वाला है.' 50 वर्षीय शाहरुख ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'इसका अच्छा पहलू यह है कि इंतजार करते के दौरान कई बढ़िया पोकेमॉन देखने को मिले.' यहां शाहरुख एक मशहूर वेब गेम के बारे में बात कर रहे थे.
I fully understand & respect security with the way the world is, but to be detained at US immigration every damn time really really sucks.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 12, 2016
The brighter side is while waiting caught some really nice Pokemons.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 12, 2016
अमेरिकी विदेश मंत्रालय में दक्षिण एवं मध्य एशिया की सहायक मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने हवाईअड्डे पर शाहरूख को पेश आई 'परेशानी' के लिए माफी मांगी है. निशा ने ट्वीट किया, 'आपको हवाईअड्डे पर हुई परेशानी के लिए मुझे खेद है. यहां तक कि अमेरिकी राजनयिकों को भी अतिरिक्त जांच से गुजरना पड़ता है.' निशा के ट्विटर अकाउंट के मुताबिक ये उनके 'व्यक्तिगत ट्वीट' हैं.
Sorry for the hassle at the airport, @iamsrk - even American diplomats get pulled for extra screening!
— Nisha Biswal (@NishaBiswal) August 12, 2016
यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख को अमेरिकी हवाईअड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में लिया है. अप्रैल, 2012 में आव्रजन अधिकारियों ने खान को न्यूयार्क के पास व्हाइट प्लेन्स हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया था. उन्हें दो घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया था.
शाहरुख अमेरिका के येल विश्वविद्यालय में जाने के लिए आए थे और उनके साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी थीं. ऐसा माना जा रहा है कि वह एक निजी विमान से आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं