यह ख़बर 04 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

यौन उत्पीड़न मामला : ग्वालियर की महिला एडिशनल जज ने दिया पद से इस्तीफा

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश से ग्वालियर की एक एडिशनल जज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एडिशनल जज ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक जज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

महिला जज ने अपना इस्तीफा 15 जुलाई को ही दे दिया था। खबर है कि इस बारे में महिला जज ने राष्ट्रपति कानूनमंत्री और चीफ जस्सिट ऑफ इंडिया को अपनी शिकायत भेजी है।

इस मुद्दे पर एनडीटीवी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से बात की। उन्होंने साफ किया कि हालांकि उन्हें अभी आधिकारिक रूप से कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन इस मामले में वह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज से रिपोर्ट मांगेंगे और उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

महिला जज का आरोप कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज ने उन्हें अपने घर अकेले बुलाने पर ज़ोर दिया। उन्हें डांस करने के लिए कहा और मांगें नहीं मानने पर ट्रांसफर किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं यौन उत्पीड़न के आरोपी जज का कहना है कि उन्होंने मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस को खत लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह किसी भी कमेटी की जांच के लिए तैयार हैं और अगर वह दोषी पाए गए तो फांसी के लिए भी तैयार हैं।