
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को राजस्थान में भीषण गर्मी के कारण लू चलने की चेतावनी दी है. केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में भी भीषण गर्मी के कारण लू चलने की संभावना है. आईएमडी ने अपने बुलेटीन में बताया कि, अगले 4-5 दिन तक राजस्थान समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण लू चलने का अनुमान है.
वहीं तटीय आंध्र प्रदेश समेत यनम और तेलंगाना में अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी के कारण लू चलने की संभावना है और मराठवाड़ा और रायलसीमा में अगले 2 दिन भीषण गर्मी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, "पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने की संभावना है". 26 से 28 मई के बीच दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भी तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर पर पूर्वी हवाओं के चलने से 28 मई को तेज गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर में 29-30 मई को 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने का अनुमान है.''