विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2015

सरोकारों वाली पत्रकारिता पर फिर से लगी मुहर, एनडीटीवी के 7 पत्रकारों को गोयनका अवार्ड

सरोकारों वाली पत्रकारिता पर फिर से लगी मुहर, एनडीटीवी के 7 पत्रकारों को गोयनका अवार्ड
नई दिल्‍ली: एक बार फिर सरोकारों की पत्रकारिता को सम्‍मान मिला है। एनडीटीवी के 7 पत्रकारों को पत्रकारिता जगत के मशहूर सम्‍मान रामनाथ गोयनका अवार्ड से नवाजा गया है।

एनडीटीवी की ग्रुप एडीटर बरखा दत्त को जम्‍मू-कश्‍मीर और पूर्वोत्तर की रिपोर्टिंग के लिए गोयनका अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है। वहीं श्रीनिवासन जैन और उमा सुधीर को भारत के कुछ अदृश्‍य पहलुओं को उजागर करने के लिए सम्‍मानित किया गया है।


एनडीटीवी के ही शारिक खान को लव जिहाद पर रिपोर्टिंग के लिए पुरस्‍कार मिला है तो सुशील बहुगुणा को पर्यावरण पत्रकारिता के लिए गोयनका अवार्ड दिया गया है। खेल पत्रकारिता में उत्‍कृष्‍ट काम के लिए कुणाल वाही के भी गोयनका अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है। साथ ही अमिताभ पशुपति रेवी को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अमिताभ को ऑन- द- स्पॉट रिपोर्टिंग के लिए अवॉर्ड मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामनाथ गोयनका अवार्ड, एनडीटीवी, बरखा दत्त, श्रीनिवासन जैन, उमा सुधीर, शारिक खान, कुणाल वाही, सुशील बहुगुणा, Ramnath Goenka, NDTV, Barkha Dutt, Sharik Khan, Kunal Wahi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com