विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2013

तेलंगाना के सात कांग्रेसी सांसद मिलेंगे सोनिया से, दे सकते हैं इस्तीफा

नई दिल्ली / हैदराबाद: अलग तेलंगाना राज्य की मांग के समर्थन में इस्तीफे की घोषणा करने वाले कांग्रेस के सात सांसद आज दिल्ली आ रहे हैं। इन सासंदों ने घोषणा की थी कि ये सभी इस्तीफा दे देंगे, लेकिन केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि ने इनसे फोन पर कहा कि इस्तीफा देने से पहले वे सभी दिल्ली आएं और इस मसले पर एक बार फिर बात करें।

इसके बाद मंगलवार को सभी सांसदों ने इस्तीफे का फैसला टाल दिया और अब आज वे दिल्ली आकर इस मामले पर बातचीत करेंगे।
इस बीच, सत्तारूढ़ कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने उनकी आलोचना की।

सातों सांसदों ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वे अपना इस्तीफा तथा उसका कारण बताते हुए एक पत्र सोनिया गांधी को भेजेंगे। इस्तीफे के फैसले पर मतभेद की खबरों को उन्होंने खारिज कर दिया।

सांसदों ने मंगलवार को हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा कि वे अपने फैसले पर आगे बढ़ेंगे तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए बुधवार को नई दिल्ली पहुंच जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कांग्रेस, चंद्रशेखर राव, तेलंगाना राष्ट्र समिति, सोनिया गांधी, Telangana, Telangana Rashtra Samithi, Andhra Pradesh, Congress