दक्षिण पूर्व रेलवे ने तीन दूरंतो ट्रेनों में कैटरिंग सेवा वैकल्पिक की

भारतीय रेल द्वारा संचालित ट्रेनों में खराब गुणवत्ता का भोजन परोसे जाने की काफी शिकायतें आती रही हैं.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने तीन दूरंतो ट्रेनों में कैटरिंग सेवा वैकल्पिक की

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

कोलकाता:

दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने अपनी तीन दूरंतो ट्रेनों और एक सुपर एसी एक्सप्रेस में एक अगस्त से कैटरिंग सेवा वैकल्पिक करने का फैसला किया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. दक्षिण पूर्व रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि एसईआर ने एक अगस्त से 12262/12261 हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस, 12222/12221 हावड़ा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस, 12245/12246 हावड़ा-यशवंतपुर दूरंतो एक्सप्रेस और 12847/12848 हावड़ा-दीघा सुपर एसी एक्सप्रेस में कैटरिंग सेवा वैकल्पिक करने का फैसला किया है.

भारतीय रेल द्वारा संचालित ट्रेनों में खराब गुणवत्ता का भोजन परोसे जाने की काफी शिकायतें आती रही हैं और साथ ही कैग ने रेलवे कैटरिंग इकाइयों में खराब स्वच्छता मानकों के लिए भी भारतीय रेल की आलोचना की है.

VIDEO: ट्रेनों में मिलने वाले खाने पर कैग का खुलासा

योजना की घोषणा करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि इसे शुरूआत में छह महीने के लिए लागू किया जाएगा और तीन महीने के बाद मध्यावधि समीक्षा की जाएगी. यात्री अगर टिकट लेते समय कैटरिंग सेवा का चयन करेंगे तब ही उसके किराये में कैटरिंग शुल्क शामिल किया जाएगा नहीं तो यह किराये का हिस्सा नहीं होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com