विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2015

बीफ़ बैन का विरोध: अलगाववादियों के बंद के चलते घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात

बीफ़ बैन का विरोध: अलगाववादियों के बंद के चलते घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात
जम्‍मू: जम्‍मू-कश्‍मीर में बीफ बैन के विरोध में अलगावादियों द्वारा बुलाए गए बंद के चलते श्रीनगर में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं, ताकि घाटी में विरोध-प्रदर्शनों को रोका जा सके। घाटी में दुकानों, व्‍यवसायिक प्रतिष्‍ठानों और स्‍कूलों को बंद रखा गया है। कश्‍मीर विश्‍वविद्यालय ने भी आज आयोजित परीक्षा को स्‍थगित कर दिया है।

दरअसल, राज्‍य में बीफ़ बैन के विरोध में अलगाववादियों ने बंद बुलाया है। घाटी में किसी तरह का तनाव न हो, इसके लिए पहले से ही यहां भारी संख्‍या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। संवेदनशील माने जाने वाले 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में हाइकोर्ट ने एक पीआईएल की सुनवाई करते हुए बीफ़ बैन के आदेश दिए थे और पुलिस को ये भी कहा था कि वो इस आदेश को सख़्ती से लागू करे। इससे नाराज़ अलगाववादियों ने बीफ़ बैन के विरोध में घाटी में बंद बुलाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
बीफ़ बैन का विरोध: अलगाववादियों के बंद के चलते घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com