विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2018

सेंटिनलीज जनजाति: तीर कमान और पत्थर हैं इनके हथियार, पढ़िए आखिर क्यों बाहरी दुनिया से रहते हैं अलग-थलग

आपको बता दें कि सेंटिनलीज लोग (sentinelese tribe) उन आदिवासियों में से एक हैं जो 2004 में आई सुनामी में बाहरी दुनिया की कोई मदद के बिना जीवित बच गए थे.

सेंटिनलीज जनजाति: तीर कमान और पत्थर हैं इनके हथियार, पढ़िए आखिर क्यों बाहरी दुनिया से रहते हैं अलग-थलग
सेंटिनलीज जनजाति ने की अमेरिकी पर्यटक की हत्या
नई दिल्ली: अंडमान निकोबार द्वीप समूह के नार्थ सेंटीनल आयलैंड में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे एक अमेरिकी नागरिक की हत्या के बाद इस इलाके में रहने वाले सेंटिनलीज आदिवासी (sentinelese tribe) एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं. पुलिस ने इस मामले में सात मछुआरों को गिरफ्तार किया है, जिनसे इस मामले को लेकर पूछताछ हो रही. इन सब के बीच सेंटिनलीज आदिवासियों (sentinelese tribe) के बारे में जानने को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. आपको बता दें कि सेंटिनलीज लोग (sentinelese tribe) उन आदिवासियों में से एक हैं जो 2004 में आई सुनामी में बाहरी दुनिया की कोई मदद के बिना जीवित बच गए थे. साल 2004 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या गणक अधिकारी केवल 15 सेंटिनलीज लोग (sentinelese tribe) 12 पुरुष और तीन महिलाओं का ही पता लगा सकें. हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार उनकी संख्या 40 से 400 के बीच कुछ भी हो सकती है. जबकि 2011 की जनगणना के अनुसार इनकी संख्या 40 के करीब बताई गई थी.

यह भी पढ़ें: दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर बन रहा है कम दबाव का क्षेत्र : मौसम विभाग

दिल्ली विश्वविद्यालय में मानवविज्ञान विभाग के प्रोफेसर पी सी जोशी ने कहा कि यह जनजाति अब भी बाहरी दुनिया से पूरी तरह कटी हुई है और भारतीय मानवविज्ञान सोसायटी के प्रयासों के बावजूद इनसे संपर्क नहीं किया जा सका. सोसायटी ने उनके लिए केले, नारियल छोड़कर अप्रत्यक्ष तौर पर उनसे संपर्क की कोशिश की थी. प्रोफेसर ने कहा कि हमने कोशिश की थी लेकिन जनजाति ने कोई रुचि नहीं दिखाई. वे अंडमान में सबसे निजी आदिवासियों में से एक हैं. वे आक्रामक हैं और बाहरी लोगों पर तीरों व पत्थरों से हमला करने के लिए पहचाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: तीनों सेनाओं के जवानों के साथ इस द्वीप पर दीवाली मनाएंगी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

मुझे नहीं पता कि यह अमेरिकी द्वीप पर क्यों गया लेकिन यह जनजाति लंबे समय से अलग-थलग रह रही है जिसके लिए मैं उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराता क्योंकि वे इसे घुसपैठ और खतरे के तौर पर देखते हैं. साल 2006 में समुद्र में शिकार करने के बाद दो भारतीय मछुआरों ने सोने के लिए इस द्वीप के समीप अपनी नाव बांध दी थी लेकिन नाव की रस्सी ढीली होकर तट की ओर बह गई जिससे उनकी हत्या कर दी गई. बहरहाल, चाऊ की मौत के समय के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है लेकिन जो मछुआरे उन्हें द्वीप के समीप लेकर गए थे उन्होंने पुलिस को बताया कि चाऊ इससे पहले पांच बार अंडमान निकोबार द्वीप समूह जा चुका थे.

यह भी पढ़ें: अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में आया 4.5 तीव्रता का भूकंप

उसने पोर्ट ब्लेयर से 102 किलोमीटर दूर सेंटीनल द्वीप पर रहने वाले सेंटिनलीज आदिवासियों से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने बताया कि चाऊ ने चिडियाटापू से एक डोंगी किराए पर ली और 16 नवम्बर को इस द्वीप के निकट पहुंच गया. फिर उसने आगे की यात्रा अपनी डोंगी में की. वह इससे पहले 14 नवम्बर को इसी तरह की एक नाकाम कोशिश कर चुका था.    उसके लापता होने के बारे में पहली बार उन मछुआरों को पता चला था जो उन्हें द्वीप के समीप लेकर गए थे. उन्होंने इस यात्रा के बारे में चाऊ के दोस्त को बताया जिसने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में सूचना दी. पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 302 और 304 के तहत हमफ्रीगंज पुलिस थाने में दो प्राथमिकियां दर्ज की गई और अमेरिकी नागरिक को द्वीप तक ले जाने वाले सात मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया गया.

VIDEO: नाव डूबने से 21 लोगों की मौत.

जोशी ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि इस द्वीप को हाल ही में दर्शकों के लिए खोला गया. यहां सेंटिनलीज सैकड़ों वर्षों से रहते आए हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग पर्यटकों के देखने के लिए आदर्श नहीं हैं. ये रोगों के लिहाज से अति संवेदनशील हैं और किसी तरह के संपर्क से ये विलुप्त हो सकते हैं. हम कुछ डॉलर के लिए उनसे संपर्क नहीं बना सकते. हमें उनकी पसंद का सम्मान करना होगा. खास बात यह है कि हाल तक आयलैंड पर बाहरी लोगों का जाना मना था. इस साल एक बड़ा कदम उठाते हुये सरकार ने संघ शासित इलाकों में इस द्वीप सहित 28 अन्य द्वीपों को 31 दिसम्बर, 2022 तक प्रतिबंधित क्षेत्र आज्ञापत्र (आरएपी) की सूची से बाहर कर दिया था. आरएपी को हटाने का आशय यह हुआ कि विदेशी लोग सरकार की अनुमति के बिना इन द्वीपों पर जा सकेंगे. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com