पुलवामा में आतंकी घटना के बाद से पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने, एशियाई बाजारों के नरम संकेतों तथा बैंकिंग, बिजली, आईटी शेयरों में गिरावट से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 350 अंक टूट गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 343.20 अंक यानी 0.95 प्रतिशत मजबूत होकर 35,870.18 अंक पर चल रहा था. सोमवार को यह 342 अंक मजबूत हुआ था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 105.45 अंक यानी 0.97 प्रतिशत गिरकर 10,774.65 अंक पर चल रहा था. ब्रोकरों ने कहा कि भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों पर तड़के हवाई हमला करने की खबरों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.20 प्रतिशत, हांग कांग का हैंग सेंग 0.49 प्रतिशत, ताईवान का शेयर बाजार 0.14 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.19 प्रतिशत की गिरावट में चल रहा था. (इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं