कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

अहमद पटेल के बारे में सुनने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद अहमद पटेल (Ahmed Patel)कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव हो गए हैं. कांग्रेस नेता खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और पिछले कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह किया कि वो भी पृथक कर लें. अहमद पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जांच में मेरे कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मैं हाल में अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को पृथक कर लें. ''

अहमद पटेल के बारे में सुनने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. जयराम रमेश ने लिखा, "ओह, इस बारे में सुनकर बहुत अफ़सोस हुआ. आपके शीघ्र ही पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने भी ट्वीट अहमद पटेल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 

पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता और वर्तमान में शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी अहमद पटेल के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए लिखा, "आप शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. अपना ध्यान रखें."

आपको बता दें कि पिछले दिनों अहमद पटेल ने संसद के मॉनसून सत्र में भी हिस्सा लिया था और सदन में पास हुए कृषि विधेयक को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी.

सदन की मर्यादा को ताक पर रखकर सरकार की मदद कर रहे थे उप सभापति : अहमद पटेल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com