नई दिल्ली:
समाजसेवी बिनायक सेन ने पुणे में एक समारोह के दौरान नरेन्द्र मोदी के उपवास की चर्चा की। सेन ने साफ कहा कि समाज की एकता और अखंडता के लिए उठाए गए कदम का वो समर्थन करते हैं। लेकिन जहां तक गुजरात को मामला है तो हम बीते हुए कल को नहीं भूल सकते। सेन ने साफ किया कि गुजरात में जो कुछ हुआ उसे स्वीकार करने के बाद ही हम आगे बढ़ सकते हैं। सेन के भाषण के दौरान एबीवीपी के छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं