
नई दिल्ली:
रेडियो पर लोगों के साथ 'मन की बात' में पीएम मोदी ने देशवासियों से सोशल मीडिया पर बेटियों के साथ सेल्फी शेयर करने कहा, जिसके बाद से ट्विटर पर #SelfieWithDaughter ट्रेंड कर रहा है।
पीएम मोदी ने लिंग अनुपात में देश से सबसे पिछड़े राज्यों में शुमार हरियाणा में एक गांव सरपंच द्वारा शुरू की गई प्रतियोगिता का जिक्र करते हुए लोगों से इसका हिस्सा बनने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'कुछ दिन पहले हरियाणा के बीबीपुर गांव के सरपंच सुनील जागलान ने एक बेहद रोचक आईडिया पेश किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर सेल्फी विद डॉटर नाम से अभियान शुरू किया, जिसमें पिता अपनी बेटी के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।'
पीएम ने लोगों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा, ' मैं आग्रह करता हूं कि आप भी अपनी बेटी के साथ फोटो लेकर #SelfieWithDaughter लिखकर उसे शेयर करें। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, इस विचार को ताकत देने वाली टैगलाइन भी लिखें। जो भी प्रेरक टैगलाइन होगी उसे मैं रीट्वीट करूंगा।'
उनके इस अपील के बाद ट्विटर पर गौरवांवित पिताओं और कुछ मामलों में माताओं की अपनी बेटियों के साथ ली गई सेल्फीज़ की मानो बाढ़ सी आ गई और रविवार दोपहर तक यह हैशटैग दुनिया भर में ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बन गया है।
पीएम मोदी ने लिंग अनुपात में देश से सबसे पिछड़े राज्यों में शुमार हरियाणा में एक गांव सरपंच द्वारा शुरू की गई प्रतियोगिता का जिक्र करते हुए लोगों से इसका हिस्सा बनने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'कुछ दिन पहले हरियाणा के बीबीपुर गांव के सरपंच सुनील जागलान ने एक बेहद रोचक आईडिया पेश किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर सेल्फी विद डॉटर नाम से अभियान शुरू किया, जिसमें पिता अपनी बेटी के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।'
पीएम ने लोगों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा, ' मैं आग्रह करता हूं कि आप भी अपनी बेटी के साथ फोटो लेकर #SelfieWithDaughter लिखकर उसे शेयर करें। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, इस विचार को ताकत देने वाली टैगलाइन भी लिखें। जो भी प्रेरक टैगलाइन होगी उसे मैं रीट्वीट करूंगा।'
उनके इस अपील के बाद ट्विटर पर गौरवांवित पिताओं और कुछ मामलों में माताओं की अपनी बेटियों के साथ ली गई सेल्फीज़ की मानो बाढ़ सी आ गई और रविवार दोपहर तक यह हैशटैग दुनिया भर में ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बन गया है।
Thank you dear @narendramodi ji for the highly successful #SelfieWithDaughter initiative. Here with Nandika :) pic.twitter.com/K2vqXN3BSr
— Ajay Acharya (@ajayacharya) June 28, 2015
And here's my #SelfieWithDaughter . My Daughter, My Pride! #betibachaobetipadhao pic.twitter.com/csPNDWq1SZ
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 28, 2015
I don't have a daughter yet, but have a great sister and am proud of having her in my life. #SelfieWithDaughter pic.twitter.com/e75zmQvcpm
— Rohit KV (@RohitBJP) June 28, 2015
Beti Padhao- Beti Bachao. My daughter Gargi's first day at school. #SelfieWithDaughter @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/7Sg9MPm0B5
— Shiv Singh (@shivsBHARAT) June 28, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पीएम मोदी, हरियाणा, सेल्फी विद डॉटर, नरेंद्र मोदी, मन की बात, बेटी बटाओ अभियान, Prime Minister, Haryana, #SelfieWithDaughter, Mann Ki Baat