अलग तेलंगाना राज्य पर संसद के दोनों सदनों में मुहर लगने के बाद जहां तेलंगाना के लोगों में खासा उत्साह है, वहीं सीमांध्र के लोगों में नाराजगी है। हैदराबाद में कुछ जगहों पर तोड़फोड़ या प्रदर्शन की आशंका है।
आंध्र प्रदेश के बंटवारे के विरोध में सीमांध्र में आने वाले 13 जिलों के वकीलों ने आज हड़ताल बुलाई है। राज्य में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पूरे प्रदेश में पुलिस और केंद्रीय बलों के जवानों की तैनाती की गई है।
राज्यसभा द्वारा गुरुवार शाम तेलंगाना के गठन का विधेयक पारित करने के साथ ही पूरा क्षेत्र खुशी से झूम उठा। हैदराबाद, वारंगल, करीमनगर और अन्य शहरों में तेलंगाना समर्थक सड़कों पर नाच उठे, पटाखे चलाए, एक-दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाइयां बांटीं।
लोगों ने तेलंगाना के लिए शहीद होने वाले लोगों के स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि दी। तेलंगाना के लिए सक्रिय आंदोलन चलाने वाले टीआरएस ने अपने कार्यालय में जश्न मनाने के लिए आयोजन किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं