नई दिल्ली:
पूर्व एयर हॉस्टेस गीतिका शर्मा की मां अनुराधा शर्मा की आत्महत्या की घटना के दो दिनों बाद दिल्ली पुलिस ने रविवार को महिला के पति और बेटे का बयान दर्ज किया। गीतिका शर्मा ने भी छह माह पहले आत्महत्या कर ली थी।
जांचकर्ताओं ने अनुराधा शर्मा के पति दिनेश और बेटे अंकित का बयान दर्ज किया और महिला के कुछ रिश्तेदारों से भी पूछताछ की। जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अनुराधा ने शुक्रवार की शाम उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। महिला ने पत्र छोड़ा था जिसमें उसने आत्महत्या के लिए हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा और उनके सहयोगी अरुण चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया है। दोनों ही अभी महिला की बेटी और पूर्व एयर हॉस्टेस गीतिका शर्मा की आत्महत्या मामले में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।
अनुराधा का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जांचकर्ताओं ने अनुराधा शर्मा के पति दिनेश और बेटे अंकित का बयान दर्ज किया और महिला के कुछ रिश्तेदारों से भी पूछताछ की। जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अनुराधा ने शुक्रवार की शाम उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। महिला ने पत्र छोड़ा था जिसमें उसने आत्महत्या के लिए हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा और उनके सहयोगी अरुण चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया है। दोनों ही अभी महिला की बेटी और पूर्व एयर हॉस्टेस गीतिका शर्मा की आत्महत्या मामले में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।
अनुराधा का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं