
दिल्ली पुलिस ने एक हिट एंड रन (Hit and run) के एक केस में एक दूसरी कार में लगे डैशबोर्ड कैमरे से टक्कर मारने वाली कार का सुराग लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का कहना है डैशबोर्ड कैमरा बहुत उपयोगी है खासकर हादसों और सड़क पर होने वाले अपराध के मामलों को सुलझाने में.
पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी दीपक पुरोहित के मुताबिक 12 जनवरी की रात जानकारी मिली कि रजौरी गार्डन फ्लाईओवर के नीचे एक अज्ञात कार ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी है,एसएचओ अनिल शर्मा की टीम जब मौके पर पहुँची तो एक स्कूटी पड़ी मिली पता चला कि घायल स्कूटी सवार को खेत्रपाल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है,पुलिस जब वहां पहुँची तो पता चला कि घायल की हालत गंभीर है और उसे डीडीयू अस्पताल भेज दिया गया है,पुलिस जब वहां पहुँची तो घायल से मुलाक़ात हुई जिसकी पहचान विकास नगर के रहने वाले 26 साल के सचिन के रूप में हुई.
इसके बाद पुलिस ने चश्मदीद सरन ने बयान दर्ज किया पता चला कि सरन की कार के डैशबोर्ड में एक कैमरा लगा हुआ है,जिसमें पूरे हादसे की फुटेज रिकॉर्ड है,पुलिस ने जब उस कैमरे की फुटेज को देखा तो पुलिस को दुर्घटना का सही समय, कार का रंग सिल्वर पता चला कि वो आई 10 कार थी,जो दुर्घटना के समय रेड लाइट जम्प कर आ रही थी,उसके बाद पुलिस ने आसपास लगे 20 सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस कार का रजिस्ट्रेशन नम्बर खोज निकाला,उसके बाद विष्णु गार्डन के रहने वाले आरोपी चरनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार को जब्त कर लिया लेकिन इसी दौरान घायल सचिन की 14 जनवरी को मौत हो गयी।मृतक सचिन कॉस्मेटिक की सप्लाई का काम करता था जबकि आरोपी एक आर्किटेक्ट के यहां काम करता था
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं