अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा के भारत दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इस साल सुरक्षा एजेंसियों ने राजपथ के आसपास 71 संवेदशील ऊंची इमारतों की पहचान की है जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 45 था। पहचान की गईं सभी इमारतों पर स्नाइपर तैनात रहेंगे।
अमेरिका अपने स्नाइपर तैनात करने की जिद कर रहा था, लेकिन भारत ने उनकी ये मांग ठुकरा दी। शक है कि आतंकी कहीं इन्हीं इमारतों में छिपकर हमला न कर दें।
वहीं, राजपथ के आसपास पूरा इलाका नो फ्लाइ जोन होगा यहां केवल एयरफोर्स का फ्लाई पास्ट होगा इस इलाके के आसपास ड्रोन उड़ाने की इजाजत भी नहीं है। अमेरिकी एजेंसिंयों को शक है कि कोई भी उड़ रही चीज हथियार के शक्ल में खतरा पैदा कर सकती है।
राजपाथ के आसपास सभी सरकारी दफ्तर 25 और 26 जनवरी को बंद होंगे अगर किसी की विशेष डयूटी होगी तो उसे खास तरह के पास दिए गए जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं