विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2015

ओबामा की सुरक्षा : 71 ऊंची इमारतों की पहचान, तैनात रहेंगे स्नाइपर

ओबामा की सुरक्षा : 71 ऊंची इमारतों की पहचान, तैनात रहेंगे स्नाइपर
नई दिल्ली:

अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा के भारत दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इस साल सुरक्षा एजेंसियों ने राजपथ के आसपास 71 संवेदशील ऊंची इमारतों की पहचान की है जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 45 था। पहचान की गईं सभी इमारतों पर स्नाइपर तैनात रहेंगे।

अमेरिका अपने स्नाइपर तैनात करने की जिद कर रहा था, लेकिन भारत ने उनकी ये मांग ठुकरा दी। शक है कि आतंकी कहीं इन्हीं इमारतों में छिपकर हमला न कर दें।

वहीं, राजपथ के आसपास पूरा इलाका नो फ्लाइ जोन होगा यहां केवल एयरफोर्स का फ्लाई पास्ट होगा इस इलाके के आसपास ड्रोन उड़ाने की इजाजत भी नहीं है। अमेरिकी एजेंसिंयों को शक है कि कोई भी उड़ रही चीज हथियार के शक्ल में खतरा पैदा कर सकती है।

राजपाथ के आसपास सभी सरकारी दफ्तर 25 और 26 जनवरी को बंद होंगे अगर किसी की विशेष डयूटी होगी तो उसे खास तरह के पास दिए गए जा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, ओबामा की यात्रा, भारत में ओबामा, गणतंत्र दिवस, Barack Obama, Obama Visit, Obama In India, Republic Day, Security Of Obama, ओबामा की सुरक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com