यह ख़बर 31 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

न्य ईयर पार्टी में जश्न मनाएं जरा ध्यान से... सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर ट्रैफ़िक पुलिस से बात करते एनडीटीवी की अदिति

नई दिल्ली:

मौज मस्ती, नाच गाना, मिलना मिलाना.. हर साल की तरह इस बार भी नए साल का जश्न कुछ ऐसा ही होगा। तैयारियां हो चुकी हैं, लेकिन जश्न की भीड़-भाड़ में आपराधिक वारदातों का खतरा भी बढ़ जाता है।

लिहाजा राजधानी के होटलों ने खास बंदोबस्त कर रखे हैं, हौजखास विलेज के ओटीबी सरीखे रेस्टोरेंट ने तो महिला बाउंसरों को भी तैनात कर रखा है, जिनकी नज़र महिला मेहमानों की सुरक्षा पर होगी।

वहीं, कनॉट प्लेस का कोटा बार महिलाओं को सस्ती कैब की सुविधा मुहैया करा रहा है। इतना ही नहीं अगर जश्न के बाद किसी की हालत खुद ड्राइव कर घर जाने की नहीं रही तो इसके लिए बाकायदा ड्राइवर्स भी रखे गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरी तरफ पुलिस भी पूरी मुस्तैद है। स्पेशल कमिश्नर ट्रैफ़िक पुलिस मुक्तेश चंदर के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस की 100 टीमें तैनात रहेंगी। साथ ही कनॉट प्लेस और इंडिया गेट जैसे संवेदनशील इलाकों में बिना पास के इंट्री नहीं हो सकेगी। पुलिस शराबियों को लेकर खास तौर से सख्त है। दूसरी बार पकड़े गए तो सीधा लाइसेंस रद्द होगा।