विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

जम्मू-कश्मीर में जिंदा पकड़ा गया एक और पाकिस्तानी आतंकी, चार आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में जिंदा पकड़ा गया एक और पाकिस्तानी आतंकी, चार आतंकी ढेर
उत्तर कश्मीर के रफियाबाद में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी जावेद की तस्वीर
बारामूला: पाकिस्तानी आतंकी नवेद के जिंदा पकड़े जाने के महीने भर के अंदर ही सुरक्षाबलों ने उत्तर कश्मीर के रफियाबाद इलाक़े में लंबी चली मुठभेड़ के बाद एक और पाकिस्तानी आतंकी को ज़िंदा पकड़ा है।

पकड़े गए आतंकी की उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है और सुरक्षा बलों की पूछताछ में उसने अपना नाम जावेद अहमद बताया है। इसके साथ ही उसने बताया कि उसे सज्जाद और अबु उबेदुल्लाह के कोड नाम से भी जाना जाता है। इस शख्स का ताल्लुक पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ इलाके से बताया जा रहा है।

इस संबंध में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा, 'एक और पाकिस्तान आतंकी की इस गिरफ्तारी से हमारी स्थिति मजबूत हुई है। आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान के हाथ को लेकर अब किसी तरह का कोई संदेह नहीं है।'

उत्तरी कश्मीर में करीबी 20 घंटे लंबी चली मुठभेड़ में सज्जाद के चार साथी मारे गए। सुरक्षा बलों की पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने चार साथियों के साथ उरी के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुआ।

सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उन्हें सबसे पहले उरी में ही इन आतंकियों की मौजूदगी का पता चला था, लेकिन वे वहां से बच निकलने में सफल रहे। इसके बाद बुधवार शाम रफियाबाद इलाके में एक गुफा में उनके छुपे होने की खबर मिली। यह इलाका श्रीनगर से 70 किलोमीटर और नियंत्रण रेखा से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

प्राप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों से इलाके पर धावा बोला और कल शाम एक आतंकी को ढेर कर दिया, जबकि अन्य तीन आतंकियों को आज दिन भर चली मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया।

गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ जारी है और उसे जल्द ही श्रीनगर लाया जा सकता है। बता दें कि अगस्त के शुरुआती दिनों में उधमपुर हमले में पकड़ गए मोहम्मद नवेद के बाद ये ऐसी दूसरी गिरफ्तारी है। बताया गया है कि जांच के दौरान नवेद ने कई अहम खुलासे किए हैं जैसे कि उसे पाक अधिकृत कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा ने ट्रेनिंग दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com