उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. स्वार टांडा विधानसभा सीट से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी नवाबजादा हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. वे अपना दल में शामिल हो गए हैं. नवाबजादा ने अपने फेसबुक पेज पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए यह घोषण की.
नवाबजादा हैदर अली खान ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मुझे घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि मैंने आज दिल्ली जाकर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की". वे भाजपा के गठबंधन अपना दल से चुनाव लड़ सकते हैं. खबर है कि वे आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं.
इससे पूर्व रामपुर की चमरव्वा विधानसभा सीट से घोषित कोंग्रेस प्रतियाशी अली यूसुफ अली ने भी कांग्रेस छोड़ कर समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली थी.
पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद के बेटे हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां अपना दल में शामिल हो गए हैं. उनके पिता कादिम अली उर्फ नावेद मियां रामपुर सदर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं, जबकि बेटे हमजा मियां केे रामपुर के स्वार विधानसभा से अपना दल के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना है. स्वार विधानसभा से आजम खान के बेटे अब्दुला आजम के सपा से चुनाव लड़ने की संभावना है.
कांग्रेस ने दिखावे के लिए नहीं, बल्कि देश के विकास के लिए ठोस कदम उठाए : प्रियंका गांधी
कांग्रेस को इस बार उत्तर प्रदेश चुनाव से बहुत उम्मीदें हैं. प्रदेश में खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी के हर काम पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. मंगलवार को प्रियंका ने कहा कि उनकी पार्टी ने दिखावे के लिए नहीं, बल्कि देश के विकास के लिए ठोस कदम उठाए थे. उन्होंने कहा कि भाजपा अक्सर यह सवाल करती है कि कांग्रेस ने 70 साल के राज में आखिर क्या किया, इन वर्षों में देखा जाए तो बहुत सी उपलब्धियां हासिल की गई हैं. इनमें एम्स और आईआईटी जैसे संस्थान खड़े करना शामिल है. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज आप जहां खड़े हैं, वह मंच भी पिछले 70 सालों में किए गए कार्यों से ही तैयार हुआ है.
Video: हस्तीनापुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही अर्चना गौतम की NDTV से खास चर्चा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं