विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

जम्मू के नगरोटा में आतंकी हमले के शिकार सैन्य शिविर में तलाशी अभियान फिर शुरू

जम्मू के नगरोटा में आतंकी हमले के शिकार सैन्य शिविर में तलाशी अभियान फिर शुरू
सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले में दो अधिकारियों सहित 7 जवान शहीद हो गए (फाइल)
जम्मू: नगरोटा के सैन्य शिविर में बुधवार को फिर से तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया, जहां मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में दो अधिकारियों सहित सात जवान शहीद हो गए थे.

सेना के एक सूत्र ने बताया, 'सुबह उजाला होने के साथ ही शिविर में फिर से तलाशी अभियान शुरू हो गया. कल (मंगलवार) शाम अंधेरा होने के कारण इस अभियान को रोक दिया गया था.'

पुलिस की वर्दी पहने तीन आत्मघाती हमलावरों ने मंगलवार तड़के 5.30 बजे 166 फील्ड रेजीमेंट के शिविर पर हमला कर दिया था. यहां करीब 14 घंटे तक अभियान चला, जिसमें तीन आतंकवादी भी मारे गए.

आतंकवादी हमले में मेजर गोसावी कुणाल मन्नादिर और मेजर अक्षय गिरीश कुमार सहित सात जवान शहीद हो गए. अन्य शहीदों में हवलदार सुखराज सिंह, लांस नायक कदम सैम भाजी यशवंत्रो, ग्रेनेडियर राघवेंद्र सिंह और राइफलमैन अजीम राय शामिल हैं.

सेना के नगरोटा स्थित 16वीं कोर के मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर हुए हमले में पांच जवान घायल भी हुए हैं. रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित बीएसएफ शिविर पर हुए एक अन्य हमले में उप महानिरीक्षक बीएस कसाना और इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में शिविर पर हमला करने वाले तीन आतंकवादी मारे गए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com