पूर्ववर्ती मैसूर राजघराने के वंशज श्रीकांत नरसिम्हाराजा वोडेयार (60) का हृदयगति रुकने से यहां के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विक्रम अस्पताल के प्रभारी के. मदन कुमार ने बताया, "डॉक्टरों के विफल रहने के बाद 3:30 बजे वोडेयार को मृत घोषित किया गया।"
अपनी दो बहनों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सिटी सेंटर में स्थित बेंगलुरु पैलेस में रह रहे वोडेयार को अचेतावस्था में 2 बजे अस्पताल लाया गया था।
कुमार ने कहा, "चूंकि वोडेयार का दिल नहीं धड़क रहा था, इसलिए हमने उनके उपचार की व्यवस्था की, लकिन उनकी धड़कन फिर से शुरू नहीं हो सकी। उन्हें अस्पताल की कार्डियो इकाई में भर्ती कराया गया था और कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया था। सभी प्रयास विफल रहने के बाद कार्डियो विभाग के प्रमुख रंगनाथ नायक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं