Covid-19 Pandemic: कोरोना महामारी के बीचक हरियाणा (Haryana) में ऊंची कक्षाओं के लिए स्कूल 14 दिसंबर से फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है. स्टूडेंट्स के लिए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. राज्य सरकार की ओर से जारी नोट में कहा गया है कि क्लास अटेंड करने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट 72 घंटे से पुराना नहीं होना चाहिए.गौरतलब है कि हरियाणा में अब तक कोरोना के 2,48079 केस सामने आ चुके हैं, इसमें से 233696 मरीज अब तक रिकवर कर चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना से 2650 लोगों की मौत हुई है, एक्टिव केसों की संख्या 11,733 है.
UP: फिरोजाबाद में शादी के कुछ दिन बाद दूल्हे की मौत, दुल्हन समेत 9 लोगों को निकला कोरोना
इस बीच, भारत में कोरोनावायरस (Coroanvirus) के कुल मामले 97.67 लाख से अधिक हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से गुरुवार को जारी आंकडो़ं के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 31,521 नए COVID-19 केस दर्ज होने के साथ संक्रमण के कुल मामले 97,67,371 पर पहुंच गए हैं जबकि बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 412 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 1,41,772 मरीज़ों की जान जा चुकी है. दुनिया के 180 से ज्यादा देश कोरोना महामारी के चपेट में है. संक्रमण के मामलों के लिहाज से भारत दूसरे पायदान पर है.
वैक्सीन के लिए ब्लूप्रिंट, ये है BMC का प्लान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं