विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2012

विधायक की हत्या के मामले में रूपम पाठक को उम्रकैद

पटना: बिहार के पूर्णिया में पिछले साल हुई भाजपा विधायक राजकिशोर केशरी की हत्या के मामले में सीबीआई की एक अदालत ने आज स्कूल शिक्षक रूपम पाठक को उम्रकैद की सजा सुनाई।

सीबीआई न्यायाधीश बीएन सिंह ने पूर्व में पाठक को चाकू मारकर केशरी की हत्या के मामले में दोषी ठहराया था और सजा सुनाने के लिए आज की तारीख तय की थी। केशरी की चार जनवरी 2011 को हत्या कर दी गई थी । हत्या के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने दो अप्रैल 2011 को पाठक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या हत्या के बराबर नहीं जिसमें अधिकतम सजा उम्रकैद हो सकती है) के तहत आरोप पत्र दायर किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bihar BJP MLA Murder, Rajkishore Keshri Murder, Rupam Pathak, Teacher Gets Life Imprisonment, बिहार में बीजेपी के विधायक की हत्या, राजकिशोर केशारी की हत्या, रूपम पाठक, रूपम पाठक को उम्रकैद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com