विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2019

एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को सुप्रीम कोर्ट से राहत, फिलहाल खाली नहीं होगा नेशनल हेराल्ड हाउस

दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में नेशनल हेराल्ड हाउस को खाली करने का आदेश दिया था. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में नेशनल हेराल्ड हाउस को खाली करने का आदेश दिया था. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी.  जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने खाली करने के आदेश पर फिलहाल स्टे लगा दिया है. याचिका पर सुनवाई करके हुए  चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि हमें यह तय करना है कि क्या AJL द्वारा यंग इंडियन में शेयर का ट्रांसफर करना लीज के ट्रांसफर करने समान होगा? आपको बता दें कि दिल्ली स्थित हेराल्ड हाउस को खाली करने के आदेश को चुनौती देने वाली एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड ( AJL ) की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की थी. AJL ने सुप्रीम कोर्ट से 28 फरवरी के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की गुहार लगाई है जिसमें हेराल्ड हाउस को खाली करने को कहा गया है. याचिका में यह भी कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को निर्देश जारी करे कि वो हेराल्ड हाउस खाली करने को लेकर कोई कार्रवाई ना करे और कोई कठोर कदम ना उठाए. याचिका में शहरी विकास मंत्रालय के 30 अक्तूबर 2018 के हेराल्ड हाउस को खाली करने के नोटिस पर भी रोक लगाने की मांग की है. 

दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले से AJL को लगा झटका, खाली करना होगा हेराल्ड हाउस

28 फरवरी को दिल्ली हाईकोर्ट की डिवीजन ने  AJL  की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें एकल पीठ के दिल्ली स्थित हेराल्ड हाउस को खाली करने के आदेश को चुनौती दी गई थी. दरअसल केंद्र सरकार ने AJL को पिछले साल  15 नवंबर तक  ही परिसर खाली करने का नोटिस दिया था. नेशनल हेराल्ड ने शहरी विकास मंत्रालय के 30 अक्टूबर के नोटिस को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी.  

नेशनल हेराल्ड मामला : केंद्र सरकार ने परिसर खाली करने के आदेश के खिलाफ एजेएल की अपील का किया विरोध 

इस नोटिस में उसकी 56 साल पुरानी लीज़ को खत्म करते हुए आईटीओ के प्रेस एनक्लेव स्थित हेराल्ड बिल्डिंग को खाली करने को कहा गया था. नोटिस में कहा गया कि लीज के मुताबिक प्रेस ना चलने की वजह से ये फैसला लिया गया है. 

कांग्रेस को बड़ा झटका, हेराल्ड हाउस खाली करना होगा​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com