नोएडा:
नोएडा एक्सटेंशन में किसानों से ज़मीन लिए जाने के मामले की मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने शाहबेरी गांव में इमारतों के निर्माण पर रोक लगा दी थी और कहा था कि वो नहीं चाहता कि फिर कोई नंदीग्राम पैदा हो। 12 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाहबेरी गांव में 156.3 हेक्टेयर ज़मीन लिए जाने से जुड़े नोएडा अथॉरिटी के नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया था। नोएडा अथॉरिटी ने औद्योगिक विकास के नाम पर किसानों से कम कीमत पर ज़मीन ले ली लेकिन बाद में इस ज़मीन को रिहायशी इमारतें बनाने के लिए बिल्डरों को दे दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नोएडा एक्सटेंशन, सुप्रीम कोर्ट, सुनवाई