विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2019

पूर्व BJP सांसद चिन्मयानंद को झटका: छात्रा के आरोपों की होगी SIT जांच- सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को दिया निर्देश

Chinmayanand Sexual Harassment Case: पूर्व BJP सांसद स्वामी चिन्मयानंद (Chinmayananda) प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को स्पेशल टास्क फोर्स (SIT) गठित करने का आदेश दिया है.

पूर्व BJP सांसद चिन्मयानंद को झटका: छात्रा के आरोपों की होगी SIT जांच- सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को दिया निर्देश
पूर्व बीजेपी सांसद स्वामी चिन्मयानंद के मामले की होगी एसआईटी जांच. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पूर्व BJP सांसद स्वामी चिन्मयानंद (Chinmayananda) प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को स्पेशल टास्क फोर्स (SIT) गठित करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच होनी चाहिए. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि यह जांच आईजी रैंक के अधिकारी करेंगे. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने लड़की और उसके घरवालों को सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है. चिन्मयानंद (Chinmayananda) पर उनके ही कॉलेज में पढ़ने वाली एक लॉ स्टूडेंट ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है. बता दें कि BJP नेता चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की लापता छात्रा राजस्थान के जयपुर से करीब 95 किलोमीटर दूरे टोंक से 7 दिन बाद मिली थी. लड़की अपने दोस्त संजय सिंह के साथ थी. उन्हें यूपी पुलिस की स्पेशल टीम ने पकड़ा.

BJP नेता चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर के लॉ कॉलेज की लापता छात्रा राजस्थान में मिली

मालूम हो कि शाहजहांपुर की एलएलएम की छात्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चिन्मयानंद पर उसका और कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. फेसबुक लाइव वीडियो में आरोप लगाने के बाद वह लापता हो गई थी. इस मामले में कुछ वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान लेने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा था कि आरोप लगाने वाली छात्रा तीन दिनों से गायब है लिहाजा सुप्रीम कोर्ट दखल दे. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में संज्ञान लिया था. 

VIDEO: सुप्रीम कोर्ट पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com