विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

एक शख्‍स को थप्‍पड़ मारने का मामला : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गोविंदा ने माफी मांगी

एक शख्‍स को थप्‍पड़ मारने का मामला : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गोविंदा ने माफी मांगी
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: एक शख्‍स को थप्‍पड़ मारने के मामले में अभिनेता गोविंदा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद माफी मांग ली। गोविंदा ने कहा कि 'मैं कोर्ट के फैसले का सम्‍मान करता हूं। न्‍यायालय का फैसला सर्वमान्‍य होता है। किसी को ठेस पहुंचाने का मेरा मकसद नहीं था।' हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि 'जिस वक्‍त ये हुआ उस वक्‍त से लेकर अब तक मुझे इस विषय में सहयोग नहीं मिला।'

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था- आप हीरो हैं, किसी को थप्‍पड़ क्‍यों मारते हैं
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा द्वारा 16 जनवरी वर्ष 2008 में एक युवक को थप्‍पड़ मारने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्‍त रुख अख्तियार किया है। सुप्रीम कोर्ट ने गोविंदा से पूछा, 'आप हीरो हैं, आप किसी को थप्पड़ क्यों मारते हैं। शीर्ष अदालत ने कहा कि आपकी फिल्मों को हम भी एंजाय करते हैं, लेकिन किसी को मारें ये हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर को समझें।

बड़े हीरो हैं, बड़ा दिल भी दिखाएं
अदालत ने कहा, 'आम आदमी को आपका थप्‍पड़ मारना शोभा नहीं देता।  आप बड़े हीरो हैं, बड़ा दिल भी दिखाएं।' सुप्रीम कोर्ट इस घटना का वीडियो भी देखा। साथ ही बॉलीवुड अभिनेता को शिकायतकर्ता से मिलकर माफी मांगने का सुझाव भी दिया।  मामले की अगली सुनवाई  9 फरवरी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, गोविंदा, थप्‍पड़ का मामला, Supreme Court, Govinda, Slapping Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com