विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2016

ऑनर किलिंग के दोषी 92 साल के बुजुर्ग को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, याचिका खारिज

ऑनर किलिंग के दोषी 92 साल के बुजुर्ग को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, याचिका खारिज
भारतीय सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: ऑनर किलिंग के एक दोषी को ट्रायल कोर्ट ने दो साल में ही उम्रकैद दे दी लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आने में 36 साल लग गए। अब दोषी 92 साल का हो चुका है और बिस्तर से उठ नहीं पाता मगर हाईकोर्ट के फैसले के बाद उसकी उम्रकैद बरकरार है और सुप्रीम कोर्ट से याचिका ख़ारिज होने के बाद उसे उसे जेल जाना होगा।

शुक्रवार को दोषी पुत्ती की तरफ से दलील दी गई कि वो अब 92 साल का हो चुका है और लाचार है। उसे कभी भी गिरफ्तार कर जेल भेजा सकता है। एसे में उसके साथ अन्याय होगा। लिहाजा सुप्रीम कोर्ट सजा पर रोक लगाए।

लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को ख़ारिज कर दिया। जिसका मतलब है कि 92 साल का दोषी पुत्ती जेल जायेगा। दरअसल नियम के मुताबिक अगर अदालत किसी को दोषी ठहराती है तो पहले उसे सरेंडर कर जेल जाना होता है तभी वो बड़ी अदालत में फ़ैसले को चुनौती दे सकता है। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का फ़ैसला 36 साल बाद आया था लेकिन कोर्ट ने पुत्ती को दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी।

दरअसल 1980 में यूपी के उन्नाव में रहने वाले फेका ने अपने भाई स्नेही और चचेरे भाई पुत्ती के साथ मिलकर गांव के ही ननकू की हत्या कर दी थी क्योंकि वो उनकी शादीशुदा बहन को भगाकर ले गया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया और 1982 में निचली अदालत ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई।

पुत्ती ने फैसले को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी और खुद को बेकसूर बताया। उसकी दलील थी कि पुलिस ने उसे फंसाया है और ना ही आलाए कत्ल बरामद किया गया। लेकिन हाईकोर्ट का फैसला आने में 36 साल लग गए और फरवरी 2016 को हाईकोर्ट ने सजा को बरकरार रखा। इस दौरान दो दोषियों की मौत हो गई। फैसले के बाद से ही पुत्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, न्‍याय में देरी, ऑनर किलिंग का दोषी, इलाहाबाद हाई कोर्ट, 92 साल का बुजुर्ग, Justice Delayed, Supreme Court, Honour Killing Convict, Allahabad High Court, 92 Year Old
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com