विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2011

येदियुरप्पा पर इस्तीफे का दबाव और बढ़ा

बेंगलुरु / नई दिल्ली: लोकायुक्त की रिपोर्ट के बाद येदियुरप्पा ने सीधे दिल्ली का रुख किया। बुधवार देर रात वह दिल्ली पहुंचे और पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात की। मुलाकात में पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि पार्टी ने उन्हें हटाने का मन बना लिया है और कभी भी इसका ऐलान हो सकता है। हालांकि येदियुरप्पा इस्तीफा न देने पर अड़े हुए हैं, लेकिन लोकायुक्त की रिपोर्ट के बाद उनका बने रह पाने की गुंजाइश नहीं दिखती। हालांकि नई दिल्ली पहुंचने पर येदियुरप्पा ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, मैं इस्तीफा क्यों दूं? उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात से पहले कहा, पार्टी के सभी अखिल भारतीय नेता हमारे साथ हैं। हमें अपने सभी विधायकों का समर्थन है और मेरे इस्तीफे का प्रश्न ही नहीं उठता है। गौरतलब है कि कर्नाटक के लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के पारिवारिक ट्रस्ट को एक खनन कंपनी द्वारा करीब 30 करोड़ रुपये दिए जाने के मामले में मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत अभियोजन की सिफारिश की है। प्रदेश में अवैध खनन पर बुधवार को अपनी रिपोर्ट में लोकायुक्त ने खनन व्यापारी और प्रदेश सरकार में मंत्री रेड्डी बंधु, उनके सहयोगी व मंत्री एच श्रीरामूलू, पूर्व मुख्यमंत्री व जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी और अनेक अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है तथा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम व अन्य कानूनों के तहत अभियोजन की सिफारिश की है। लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने रिपोर्ट में बताया कि प्रदेश में 2006 से 2010 के बीच अवैध खनन से राजकोष को 16,085 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। मामले में मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए हेगड़े ने कहा कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि लौह अयस्क के व्यापार से जुड़ी जिंदल समूह के स्वामित्व वाली साउथ वेस्ट माइनिंग कंपनी ने येदियुरप्पा के परिवार द्वारा संचालित एक ट्रस्ट को 10 करोड़ रुपये दान किए थे। रिपोर्ट जमा होने के कुछ देर बाद बीजेपी ने दक्षिण भारत में अपने पहले मुख्यमंत्री को दिल्ली तलब किया। पार्टी के एक वर्ग का कहना है कि उन्हें हटाया जाना चाहिए।(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएस येदियुरप्पा, गैर-कानूनी खनन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com