यह ख़बर 08 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पुणे : कइयों को बस से कुचलने वाले संतोष माने को फांसी की सजा

खास बातें

  • जनवरी 2012 में पुणे की सड़क पर अंधाधुंध बस चलाकर लोगों को रौंदने वाले स्टेट ट्रांसपोर्ट के ड्राइवर को सोमवार को कोर्ट ने फांसी की सज़ा सुनाई। ड्राइवर का नाम संतोष माने है। चलती बस से उसने कइयों को कुचला था जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी।
पुणे:

जनवरी 2012 में पुणे की सड़क पर अंधाधुंध बस चलाकर लोगों को रौंदने वाले स्टेट ट्रांसपोर्ट के ड्राइवर को सोमवार को कोर्ट ने फांसी की सज़ा सुनाई। ड्राइवर का नाम संतोष माने है। चलती बस से उसने कइयों को कुचला था जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी।

माने स्वारगेट बस डिपो से खाली बस लेकर भागा था उसने रास्ते में कई गाड़ियों और लोगों को कुचला। पुलिस ने गोलियां चलाकर भी उसे रोकने की कोशिश की थी लेकिन फिर भी वह नहीं रुका।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आख़िर में कुछ लोगों ने जांबाज़ी दिखाई। तब जाकर संतोष माने पकड़ में आया। सुनवाई के दौरान माने ने खुद को मानसिक तौर पर बीमार बताने की भी कोशिश की, लेकिन अदालत ने उस डॉक्टर को भी आड़े हाथों लिया जिसने माने की मेडिकल रिपोर्ट दी थी।