अहमदाबाद:
संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट ने फिर से गृह मंत्री पी चिदंबरम को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने गृह मंत्री से दखल देने की अपील की है। श्वेता ने आरोप लगाया है कि उनके पति के साथ आतंकियों जैसा सलूक किया जा रहा है। गुजरात सरकार ये श्वेता का गृह मंत्री चिदंबरम को दूसरी चिट्ठी है। गृह मंत्री ने श्वेता की पहली चिट्ठी के जवाब में गुजरात सरकार को संजीव भट्ट को अतिरिक्त सुरक्षा देने को कहा था। वहीं संजीव भट्ट की ज़मानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई लेकिन ये सुनवाई पूरी नहीं हुई है। ये सुनवाई 7 अक्टूबर को भी जारी रहेगी। यानि गुजरात के निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को और दो दिन जेल में ही रहना होगा। इसके पहले गुजरात सरकार ने कोर्ट से अपील की थी कि पुलिस की रिविज़न पेटिशन पर फ़ैसला आने से पहले संजीव भट्ट की ज़मानत पर सुनवाई ना की जाए। कोर्ट ने गुजरात सरकार की ये अपील ठुकरा दी और संजीव भट्ट की ज़मानत पर सुनवाई शुरू कर दी है। संजीव भट्ट पर एक जूनियर अधिकारी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने दबाव डालकर मोदी के ख़िलाफ़ हलफनामा तैयार करवाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं