यह ख़बर 03 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आईपीएस संजीव भट्ट ने दी कोर्ट में जमानत की अर्जी

खास बातें

  • पिछले दो दिनों से साबरमती जेल में बंद गुजरात के आईपीएस संजीव भट्ट ने आज अहमदाबाद की अदालत में जमानत की अर्जी दी।
अहमदाबाद:

पिछले दो दिनों से साबरमती जेल में बंद गुजरात के आईपीएस संजीव भट्ट ने आज अहमदाबाद की अदालत में जमानत की अर्जी दी। संजीव भट्ट की जमानत की अर्जी पर कल सुनवाई होगी। पुलिस ने संजीव भट्ट को सात दिन के रिमांड पर देने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया था। पुलिस ने संजीव भट्ट को शुक्रवार को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया था। 2002 के गुजरात दंगों को लेकर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाने वाले संजीव भट्ट पर जालसाजी और साजिश रचने के आरोप हैं। उन्हें तब गिरफ्तार किया गया, जब उनके एक जूनियर केडी पंत ने आरोप लगाया कि भट्ट ने मोदी के खिलाफ फर्जी हलफनामा दाखिल करने के लिए दबाव डाला था। हलफनामे में कहा गया था कि 27 फरवरी, 2002 को हुई उच्चस्तरीय बैठक में भट्ट भी मौजूद थे, जब मुख्यमंत्री मोदी ने कथित तौर पर पुलिस से दंगाइयों से नरमी बरतने को कहा था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com