
शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut)ने कहा है कि केवल महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ही राज्यपाल तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सरकारों को निशाना बना रहे हैं.राउत ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ही राज्यपाल राज्य सरकार को निशाना बना रहे हैं. भाजपा शासित राज्यों में भी राज्यपाल और ईडी के कार्यालय हैं, लेकिन वे तो सरकारों को निशाना नहीं बना रहे.' इस सप्ताह की शुरुआत में प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पाटनकर के स्वामित्व वाली कंपनी की 6.45 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली थी.
शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच भी कई मौकों पर टकराव देखा गया है.पश्चिम बंगाल में भी तृणमूल कांग्रेस सरकार और राज्यपाल के बीच संबंध काफी तल्ख रहे हैं.राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय की एक महान परंपरा रही है कि यह केंद्रीय एजेंसियों की तरह कभी भी किसी के खिलाफ प्रतिशोधपूर्वक कार्रवाई नहीं करता.
- ये भी पढ़ें -
* होटल का कश्मीरी व्यक्ति को रूम देने से इंकार, VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस ने की ये टिप्पणी
* "यूपी में कैबिनेट के नामों पर योगी और PM मोदी "पूरी तरह सहमत" : सूत्र
* "दिल्ली दंगा मामला : उमर खालिद को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी
UNSC: न्यूट्रल स्टैंड पर कायम भारत, रूस के प्रस्ताव पर भारत ने नहीं दिया वोट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं