यह ख़बर 25 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

काफी कुछ झेल चुके हैं संजय दत्त : ममता

खास बातें

  • उच्चतम न्यायालय द्वारा 1993 के मुंबई बम विस्फोटों में दोषी ठहराए गए अभिनेता संजय दत्त को माफी देने की मांग कर रहे नेताओं एवं फिल्म सितारों की पंक्ति में शामिल होते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘वह इस भारी भूल के लिए पहले ही काफी झेल
कोलकाता:

उच्चतम न्यायालय द्वारा 1993 के मुंबई बम विस्फोटों में दोषी ठहराए गए अभिनेता संजय दत्त को माफी देने की मांग कर रहे नेताओं एवं फिल्म सितारों की पंक्ति में शामिल होते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘वह इस भारी भूल के लिए पहले ही काफी झेल चुके हैं।’

मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर अपनी टिप्पणी में कहा, ‘मुझे समाज और फिल्म हस्तियों के यह अनुरोध मिले हैं कि संजय को अब और परेशानी नहीं झेलनी पड़े।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि यह मेरे हाथ में नहीं है, मेरा मानना है कि वह पूर्व में की गई इस बड़ी गलती के लिए पहले ही काफी झेल चुके हैं। पूरी तरह से बर्बाद हो जाने के बाद उन्होंने अपने करियर को फिर से संवारा।’

संजय के पिता सुनील दत्त के साथ अपने संबंधों की याद करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उन दोनों ने टाडा के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए इसके खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने कहा, ‘आज मुझे सुनील दत्त की याद आ रही है। वह जब भी कोलकाता आते, मेरे घर जरूर आते। यदि वह जीवित होते तो इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वह संजय को परेशान नहीं होने देते।’

ममता ने कहा, ‘मेरी दिल में भी वही भावनाएं हैं। हमें संजय के लिए प्रार्थना करनी चाहिए ताकि वह शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उच्चतम न्यायालय ने 2006 में संजय दत्त को दी गई छह साल के जेल की सजा को घटाकर पांच साल कर दिया था। 53 वर्षीय अभिनेता चूंकि 18 माह जेल में बिता चुके हैं, उन्हें अब साढ़े तीन साल जेल में और बिताने होंगे।