विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2012

संगमा ने राष्ट्रपति प्रणब के निर्वाचन को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

संगमा ने राष्ट्रपति प्रणब के निर्वाचन को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने वाले पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नामांकन को चुनौती दी है। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एनडीए के उम्मीदवार संगमा ने यह आपत्ति दर्ज कराई थी कि नामांकन के वक्त राष्ट्रपति प्रणब भारतीय सांख्यिकी संस्थान में लाभ के पद पर थे।

संगमा ने राष्ट्रपति पर जाली हस्ताक्षर करने का आरोप भी लगाया था, तब संगमा यह मामला लेकर निर्वाचन आयोग के पास पहुंचे थे, लेकिन निर्वाचन आयोग ने कहा था कि अगर संगमा की कोई शिकायत है तो उनके लिए चुनाव के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका करना ठीक रहेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PA Sangma, Pranab Mukherjee, Presidential Polls, पीए संगमा, प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति चुनाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com