विज्ञापन
This Article is From May 21, 2012

राष्ट्रपति चुनाव में निर्दलीय रूप में लड़ूंगा : संगमा

नई दिल्ली: राकांपा नेता पीए संगमा ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे हटने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि यदि जरूरी हुआ तो वह एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को ‘निराश नहीं’ करेंगे जिन्होंने उनका समर्थन किया है।

संगमा ने कहा, ‘पीछे हटने की कोई बात ही नहीं है। मैं जयललिता और नवीन पटनायक को निराश नहीं करूंगा जिसका मतलब है कि यदि जरूरी हुआ तो मैं एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा।’

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष संगमा ने कहा कि उन्होंने कई राजनेताओं से समय मांगा है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी समेत कई लोग शामिल हैं। इस मुलाकात के दौरान वह आदिवासी को राष्ट्रपति बनाए जाने की मांग को लेकर दबाव डालेंगे। उन्होंने कहा, ‘इस समय दो शक्तिशाली मुख्यमंत्री जयललिता और नवीन पटनायक ने सार्वजनिक रूप से उनकी उम्मीदवारी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।’

इस बीच, संगमा ने सीपीआई नेता डी राजा से मुलाकात कर जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए वामदलों का समर्थन मांगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति चुनाव, President Election, निर्दलीय, Pa Sangma, पीए संगमा