
आपत्तिजनक सीडी सामने आने के बाद दिल्ली के महिला एवं शिशु कल्याण मंत्री के पद से हटाए गए संदीप कुमार ने इस मामले पर सफाई दी है. उनका कहना है कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफ दिया है. सेक्स सीडी में वह नहीं हैं. यह जांच का विषय है.
VIDEO: यहां देखें संदीप कुमार की सफाई
संदीप ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी का सिपाही हूं. मेरे खिलाफ षड्यंत्र हुआ है. मैं दलित हूं और दलितों का हमेशा उत्पीड़न हुआ है. मैं समाज के लिए बलिदान देने वाला आदमी हूं. मेरे खिलाफ मीडिया ट्रायल चल रहा है.
संदीप कुमार सुल्तानपुर माजरा सीट से विधायक हैं. वह केजरीवाल सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री बने थे. भिखारियों को दिल्ली से हटाने के लिए उन्होंने विशेष अभियान चलाया. विरोध के बाद केजरीवाल ने इस योजना को बंद किया था.
आपत्तिजनक सीडी में संदीप कुमार दो महिलाओं के साथ कथित रूप से आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे थे.
यह भी पढ़ें-
सेक्स टेप कांड : सीएम केजरीवाल ने मंत्री संदीप कुमार को पद से हटाया, बीजेपी का प्रदर्शन आज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं