प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
लोकसभा में भाजपा सदस्यों ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मुद्दे को उठाया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार पर मामले में पाकिस्तान की भूमिका को दबाने का आरोप लगाया. शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए भाजपा के राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में जो तथ्य सामने आए हैं, उनमें फर्स्ट इंफार्मेशन ऑफिसर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पकड़े गए संदिग्ध को ऊपर के दबाव में छोड़ा गया.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में समझौता एक्सप्रेस में चार भारतीय महिलाओं को चढ़ने से रोका गया
'मामले की जांच जरूरी'
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली और पाकिस्तान के लाहौर के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट आतंकी संगठन सिमी और पाकिस्तान की साजिश का परिणाम था. हालांकि तत्कालीन गृह मंत्री ने अपने दफ्तर का दुरुपयोग किया. उन्होंने ऐसे लोगों का साथ दिया गया जो देश के खिलाफ काम कर रहे थे. क्या विरोध करने के नाम पर कोई दल इस हद तक जा सकता है कि देश विरोधी तत्वों का साथ दे. अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रति दुश्मनी रखने वालों के साथ खड़े होने की जांच की जाए.
यह भी पढ़ें: समझौता ब्लास्ट मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को NIA ने दी क्लीन चिट
वीडियो देखें : समझौता धमाका केस में ले. कर्नल पुरोहित को NIA की क्लीन चिट
10 साल पुराना मामला
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन हमारे विरोध में खड़ा है और इनके नेता उस देश के राजदूत से मिलने जाते हैं. भाजपा सदस्य ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस हादसा 10 साल पुराना है. उस समय जांच में पाकिस्तान के दो संदिग्धों के शामिल होने की बात सामने आई थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में हाल में कुछ खुलासे सामने आए हैं . हमारा कहना है कि तत्कालीन सरकार ने इस मामले में पकड़े गए पाकिस्तानी संदिग्धों को सिर्फ 14 दिनों में कैसे छोड़ दिया. इस मामले में तब गलत रिपोर्ट कैसे पेश कर दी गई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में समझौता एक्सप्रेस में चार भारतीय महिलाओं को चढ़ने से रोका गया
'मामले की जांच जरूरी'
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली और पाकिस्तान के लाहौर के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट आतंकी संगठन सिमी और पाकिस्तान की साजिश का परिणाम था. हालांकि तत्कालीन गृह मंत्री ने अपने दफ्तर का दुरुपयोग किया. उन्होंने ऐसे लोगों का साथ दिया गया जो देश के खिलाफ काम कर रहे थे. क्या विरोध करने के नाम पर कोई दल इस हद तक जा सकता है कि देश विरोधी तत्वों का साथ दे. अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रति दुश्मनी रखने वालों के साथ खड़े होने की जांच की जाए.
यह भी पढ़ें: समझौता ब्लास्ट मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को NIA ने दी क्लीन चिट
वीडियो देखें : समझौता धमाका केस में ले. कर्नल पुरोहित को NIA की क्लीन चिट
10 साल पुराना मामला
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन हमारे विरोध में खड़ा है और इनके नेता उस देश के राजदूत से मिलने जाते हैं. भाजपा सदस्य ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस हादसा 10 साल पुराना है. उस समय जांच में पाकिस्तान के दो संदिग्धों के शामिल होने की बात सामने आई थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में हाल में कुछ खुलासे सामने आए हैं . हमारा कहना है कि तत्कालीन सरकार ने इस मामले में पकड़े गए पाकिस्तानी संदिग्धों को सिर्फ 14 दिनों में कैसे छोड़ दिया. इस मामले में तब गलत रिपोर्ट कैसे पेश कर दी गई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं