
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा में आर्टिकल 370 संबंधी बिल का विरोध किया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सदन का बहिष्कार उन्होंने इस कारण किया है कि सरकार से यह सवाल पूछा था कि सदन की जो पीओके की 24 सीटें हैं, कैसे भरी जाएंगी. वह कितने वर्षों से खाली हैं. आज जब धारा 370 हट गई है. कश्मीर में जो नया प्रदेश बनेगा, पीओके किसका हिस्सा है. सवाल पूछा था, जिसका जवाब नहीं मिला तो हम लोगों ने इसका बहिष्कार कर दिया.
उन्होंने कहा कि आखिरकार 370 हट गई है तो कश्मीर के लोगों में जश्न क्यों नहीं है? उन्होंने कहा कि 500 साल गुजरे हैं प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से आए हैं, राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश से हैं. पुराने काम थे वही आगे बढ़ा रहे हैं. शिलान्यास पर शिलान्यास कर रहे हैं. जब उत्तर प्रदेश में विकास नहीं हुआ जहां से सांसद और विधायक हैं तो कश्मीर का विकास कैसे होगा?
उन्होंने कहा कि कहा जाता था लोगों को बांटो और राज करो. ऐसा लग रहा है लोकतंत्र में किधर आओ और राज करो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं